guest teacher news

3/recent/ticker-posts

अतिथि शिक्षक का पैनल कैसे देखें? संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची 2024?gfms portal

gfms portal: संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची 2024  







👉👉अतिथि शिक्षक (Guest Faculty) भारत की शिक्षा प्रणाली में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे उन स्कूलों में शिक्षण प्रदान करते हैं, जहाँ स्थायी शिक्षकों की कमी होती है। अतिथि शिक्षकों को अक्सर कम वेतन और कम सुविधाओं के साथ काम करना पड़ता है, लेकिन वे शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं वर्तमान में संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची या संकुलवार पोस्टेड अतिथि शिक्षकों के बारे जो मध्य प्रदेश GFMS पोर्टल पर लिस्टेड हैं


  👉👉  संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूचीMP gfms portal पर संकुल के अंतर्गत  lअतिथि शिक्षकों की सूची देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –





  1.  MP GFMS पोर्टल पर जाएं पोर्टल पर जाने के लिए गुगल पर MP GFMS लिखकर Search करें या इस लिंक gfms.mp.gov.in पर क्लिक करें.
  2.  होम पेज को स्क्रॉल करके नीचे आएं. यहां आपको ‘अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियां’ का सेक्शन दिखेगा. इसमें संभावित रिक्तियां के सामने जिला, ब्लॉक या विषय के अनुसार रिक्तियां देखने का ऑप्शन मिलेगा.
  3.  आप जिले-वार, ब्लॉक-वार और विषय-वार रिक्तियां में से कोई भी उपयुक्त विकल्प चुन सकते हैं.
  4.  अगेल पेज में आपको अपना जिला, ब्लॉक या विषय में से कोई भी विकल्प चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें सभी जरूरी जानकारियां सेलेक्ट करें तथा कैप्चा कोड भरें.
  5.  लास्ट में सभी जानकारियां एवं कैप्चा कोड भरने के बाद View Tentative Vacancies/View Vacancies/संभावित रिक्तियों की संख्या देखें पर क्लिक करें. बस इतना करते ही आपके द्वारा भरी गई जानकारी के अनुसार रिक्तियों की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी.   

      👉इस तरह आप काफी आसानी से संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची देख सकते हैं.


👉👉स्कूलों में (शाला-वार) अतिथि शिक्षकों की रिक्तियां       कैसे देखें?



👉अगर आप शाला-वार अतिथि शिक्षकों की सूची देखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार क्रमशः आगे बढ़ें


1.. MP GFMS Portal ओपन करें, GFMS Portal की आधिकारिक वेबसाइट gfms.mp.gov.in है 

 2..होम पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर ‘अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियां‘ सेक्शन दिखेगा. इसमें ‘शाला’ के सामने ‘प्रोफाइल देखें’ पर क्लिक करें.

 3..अगले पेज में View School Profile नाम से एक नया पेज खुलेगा. इसमें आप जिस भी स्कूल के अतिथि शिक्षकों की सूची देखना चाहते हैं, उसका DISE Code तथा कैप्चा भरें.

4..इसके बाद इतना करते ही संबंधित स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या तथा रिक्त अतिथि शिक्षकों की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी.


⇒अतिथि शिक्षक संबंधित यह जानकारी भी देखें👇👇




👉👉इस आर्टिकल में हमने आपको संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची देखने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे दूसरों के साथ भी अवश्य शेयर करें.👌👌



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ