guest teacher news

3/recent/ticker-posts

शाला प्रभारी के लॉगिन से कैसे करें अपडेट ? अतिथि शिक्षक पैनल | शाला प्रभारी विकास खण्ड पैनल से अतिथि शिक्षक की जोइनिंग कैसे करे ?mpgfms

 

mpgfms


  👃👃नमस्कार  दोस्तों आज हम बात करेंगे की शाला प्रभारी       विकशखण्ड पेनल से अतिथि की जोइनिंग कैसे करे ?


1. विद्यालय के नामांकन एवं आवश्यकतानुसार अतिथि शिक्षक आमंत्रित करने हेतु रिक्तियों को अपडेट करने की प्रक्रिया- 






👉शाला प्रभारी लिंक https://gfms.mp.gov.in का प्रयोग कर यूनिक आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करे





👉👉सबसे  पहले प्रभारी को  अपनी लॉगिन पर जाने के बाद vacency verification का मेनू प्रदर्शित होगा उसे               click करना होगा 


  • Guest Vcancy Verification पर Cilik करने के उपरांत शाला प्रभारी विद्यालय में दर्ज कक्षावार एवं विषयवार नामांकन की जानकारी दर्ज करे


  • कक्षावार एवं विषयवार नामांकन की जानकारी दर्ज करने के उपरांत आवश्यकतानुसार अतिथि शिक्षक हेतु रिक्ति की जानकारी दर्ज करें। 

  •  शाला प्रभारी द्वारा विकासखण्ड पेनल मेरिट सूची देखना एवं डाऊनलोड करना 

  1. शाला प्रभारी सर्वप्रथम GFMS पोर्टल पर लॉगिन पर प्रदर्शित Panel मेन्यु के Block Wise Panel List पर Cilik करें। 



  2. Block Wise Panel List पर Cilik करन के उपरांत Block एवं Panel Group का चयन करें। 

  3. Block And Panel का चयन करने के उपरांत Download Qualified Applicants For a Panel Group in a Block पर Cilik कर नीचे 


  • प्रभारी द्वारा विकासखण्ड पेनल मेरिट सूची से आमंत्रित किये गये आवेदकों के नाम पेनल मे दर्ज  करने की प्रक्रिया- 




  • शाला प्रभारी स्वयं की यूनिक आईडी पासवर्ड का प्रयोग कर GFMS पोर्टल पर लॉगिन करेंलॉगिन करने के उपरांत 

  • निम्नानुसार निर्देशित ऑप्शन पर Cilik करें। 

  • Score Card Mgmt मॉड्यूल मे जाकर Cilik


  • Guest Merit ऑप्शन पर Cilik कर add School Wise Panel Entry पर Cilik करें। 

  • Get Details ऑप्शन पर Cilik करें। 

  • Panel मे आवेदकों की जानकारी मे स्कोर कार्ड मे दर्ज यूजर नेम (मोबाईल नम्बर) एवं रिमार्क मे आवेदकों द्वारा दी गई 

सहमति एवं असहमति का कारण दर्ज करें। 

👉






 👉👉विकासखण्ड पेनल मेरिट सूची के आधार पर राज्य स्तर से वेरीफाई रिक्तियों पर आमंत्रित आवेदक को 


👉GFMS पोर्टल पर ज्वॉइनिंग दर्ज करने की प्रक्रिया- 

 👉👉सर्वप्रथम शाला प्रभारी GFMS पोर्टल पर लॉगिन करेंलॉगिन करने के उपरांत Guest Teacher Joining मेन्यु मे Guest 

Teacher Joining New पर Cilik करें। 


u👉👉Guest Teacher Joining New पर Cilik करने के उपरांत निम्नानुसार स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमे आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षक के पेनल का नाम एवं रिक्ति के प्रकार का चयन कर Get Panels पर Cilik करें। 

👉 Get Panels पर Cilik करने के उपरांत निम्नानुसार जानकारी प्रदर्शित होगी। जिसमे RECORD JOINING में (+) पर Cilik करे । 




 👉RECORD JOINING मे (+) पर Cilik करने के उपरांत निम्नानुसार स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमे शाला प्रभारी आमंत्रित आवेदक के स्कोर कार्ड मे दर्ज यूजरनेम (मोबाईल नम्बर) को दर्ज कर Get Verified Applicant Detsils पर Cilik करें। 



👉👉आवेदक के स्कोर कार्ड में दर्ज यूजरनेम (मोबाईल नम्बर) की जानकारी करने के उपरांत निम्नानुसार स्क्रीन प्रदर्शित होगी। 

👉जिसमे शाला प्रभारी आवेदक को विद्यालय ने आमंत्रित करने की तिथि दर्ज कर Report Joining पर Cilik करें। 


👉आवेदक के स्कोर कार्ड में दर्ज यूजरनेम (मोबाईल नम्बर) की जानकारी करने के उपरांत निम्नानुसार स्क्रीन प्रदर्शित होगी। 

जिसमे शाला प्रभारी आवेदक को विद्यालय ने आमंत्रित करने की तिथि दर्ज कर Report Joining पर Cilik करें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ