||बड़ी खबर|| अतिथि शिक्षकों की चौथी काउंसलिंग नया अपडेट | Guest Teacher Counselling | Gfms Update
नमस्कार दोस्तो अतिथि शिक्षक समाचार में आपका स्वागत है
जैसा कि हम सभी को मालूम है कि चौथी काउंसिलिंग होनी थी पर अब डीपीआई का कहना है कि हम चौथी काउंसिलिंगऑनलाइन नहीं करेंगे| सभी स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों की जानकारी को पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है|जिसके कारण अतिथियों के पद सो नहीं हो रहे हैं
dpi अब ऑफलाइन काउंसलिंग कर सकता है
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेशअध्यक्ष सुनील परिहार जी का कहना है कि आप dpi ऑनलाइन काउंसलिंग कराने में असमर्थ है क्योंकि पोर्टल पर पदों को अपडेट नहीं किया गया है साला प्रभारी के द्वारा और अब आदि से ज्यादा सत्र बीत चुका है इसलिए ऑनलाइन काउंसलिंग करना संभव नहीं है उन्होंने कहा है कि हमने अधिकारियों से ऑफलाइन काउंसलिंग करने का अनुरोध किया है
अतिथि शिक्षकों की ऑफलाइन भर्ती करने के लिए आप एक नया ऑप्शन जोड़ दिया गया है जिसमें नए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे और डीपीका कहना है इसमें नए आवेदनों को ही अपडेट किया जाएगा पुराने पैनल को अपडेट नहीं किया जाएगा
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में खाली शिक्षकों के पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. अब अतिथि शिक्षकों की भर्ती का आखिरी राउंड है
GFMS PORTAL - अतिथि शिक्षक स्पेशल एजुकेटर एवं प्री प्राइमरी टीचर के लिए आवश्यक सूचना
DPI अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा GFMS PORTAL पर मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक के रूप में स्पेशल एजुकेटर एवं प्री प्राइमरी के लिए इच्छुक आवेदकों के लिए आवश्यक सूचना जारी की गई है।
GFMS PORTAL ATITHI SHIKSHAK NEW UPDATE FOR SPECIAL EDUCATOR
अपर संचालक, लोक शिक्षण संचलनालय, म.प्र. द्वारा आवश्यक सूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार ऐसे आवेदक जो स्पेशल एजुकेटर अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य करने हेतु इच्छुक है, वह संबन्धित विद्यालय में स्कोर कार्ड के साथ अपना आवेदन तत्काल प्रस्तुत करें। प्रथम लिंक (CLICK HERE) मे विद्यालयवार रिक्तियों एवं द्वितीय लिंक (CLICK HERE) मे जिलेवार सत्यापित स्कोर कार्ड धारी आवेदकों की जानकारी देख सकते है। दोनों लिंक आधिकारिक वेबसाइट की है। क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करके GFMS पोर्टल पर ले जाएगा और आपकी स्क्रीन पर संबंधित डॉक्यूमेंट डिस्प्ले हो जाएगा।
GFMS PORTAL ATITHI SHIKSHAK NEW UPDATE FOR PRE PRIMARY TEACHER  
ऐसे अभ्यर्थी जो SSS-3 प्री प्राइमरी अतिथि शिक्षक के रूप मे सेवायें देने के इच्छुक है, वह संबन्धित विद्यालय में स्कोर कार्ड के साथ अपना आवेदन तत्काल प्रस्तुत करें। प्रथम लिंक (CLICK HERE) मे विद्यालयवार रिक्तियों कि जानकारी एवं द्वितीय लिंक (CLICK HERE) मे जिलेवार सत्यापित स्कोर कार्ड धारी आवेदकों की जानकारी देख सकते है। दोनों लिंक आधिकारिक वेबसाइट की है। क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करके GFMS पोर्टल पर ले जाएगा और आपकी स्क्रीन पर संबंधित डॉक्यूमेंट डिस्प्ले हो जाएगा।
	
	WhatsApp Group 
	
	
	Join Now
	
	
	
	
	Telegram Group 
	
	
	Join Now
	
	


 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ